कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग की है। आतंकियों ने शोपियां जिले के चोटीपोरा इलाके में एक कश्मीरी पंडित की सेब के बाग में गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसके भाई को घायल कर दिया। भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक का नाम सुनील कुमार था और उनकी उम्र 45 साल थी जबकि उनके भाई का नाम पिंटू कुमार है।
कश्मीर: फिर टारगेट किलिंग, कश्मीरी पंडित की हत्या
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 16 Aug, 2022
कश्मीर घाटी में इस साल जनवरी से अब तक आतंकी कई पुलिस अधिकारियों, शिक्षकों और प्रवासी मजदूरों की हत्या कर चुके हैं।

हमले के बाद इलाके को खाली करा लिया गया है और पुलिस और सेना के जवान हमलावरों की धरपकड़ में जुटे हैं।
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मोदी सरकार कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा करने में विफल रही है और वे खौफ़ के साए में जी रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेन्स के प्रमुख सज्जाद लोन, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित तमाम नेताओं ने इस घटना की निंदा की है।