महाराष्ट्र के नए नवेले सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते ही विवादों में आ गए हैं। मुनगंटीवार ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, अब समय आ गया है कि हम हैलो शब्द का त्याग कर दें। आजादी के अमृत महोत्सव के एक कार्यक्रम में मुनगंटीवार ने एलान किया कि अब महाराष्ट्र के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी फोन पर अपनी बात की शुरुआत वंदे मातरम से करें। इसके लिए सरकारी आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।