बिहार की सियासत में एक बार फिर उफान आया है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा रविवार को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहे जाने पर कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी कुछ तय नहीं हुआ है, इससे तमाम बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। नीतीश कुमार के द्वारा मंगलवार को पार्टी के सांसदों, विधायकों की बैठक बुलाए जाने को लेकर भी पटना का माहौल गर्म है।