बिहार की सियासत में एक बार फिर उफान आया है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा रविवार को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहे जाने पर कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी कुछ तय नहीं हुआ है, इससे तमाम बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। नीतीश कुमार के द्वारा मंगलवार को पार्टी के सांसदों, विधायकों की बैठक बुलाए जाने को लेकर भी पटना का माहौल गर्म है।
कितने दिन और बीजेपी के साथ रहेंगे नीतीश कुमार?
- बिहार
- |
- 8 Aug, 2022
नीतीश कुमार क्या एक बार फिर बीजेपी का साथ छोड़ने जा रहे हैं? अगर ऐसा हुआ तो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यह एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम होगा।

जेडीयू की सहयोगी बीजेपी की नज़र तेज़ी से बदल रहे तमाम घटनाक्रमों पर लगी हुई है।
ललन सिंह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कौन जानता है कि कल क्या होगा। जबकि कुछ दिन पहले ही पटना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने एलान किया था कि बीजेपी और जेडीयू 2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे।