कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा विनायक दामोदर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर शिवसेना के उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, “महाराष्ट्र में आकर सावरकर के बारे में इस तरह से इल्जाम लगाना, सावरकर की बदनामी करना न तो यह महाराष्ट्र को मंजूर है और ना शिवसेना को।” राउत ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता भी राहुल गांधी का समर्थन नहीं करेंगे।