कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा विनायक दामोदर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर शिवसेना के उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, “महाराष्ट्र में आकर सावरकर के बारे में इस तरह से इल्जाम लगाना, सावरकर की बदनामी करना न तो यह महाराष्ट्र को मंजूर है और ना शिवसेना को।” राउत ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता भी राहुल गांधी का समर्थन नहीं करेंगे।
सावरकर पर राहुल की टिप्पणी: आघाडी में पड़ सकती है दरार- राउत
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 18 Nov, 2022
संजय राउत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को अन्य प्रदेशों के साथ ही महाराष्ट्र में भी अच्छा समर्थन मिल रहा है और ऐसे में सावरकर का मुद्दा लाने की कोई जरूरत नहीं थी। क्या राहुल गांधी के द्वारा सावरकर को लेकर दिए गए बयान के बाद महा विकास आघाडी का गठबंधन टूट सकता है?

संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी को इस तरह का बयान देने की कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को अन्य प्रदेशों के साथ ही महाराष्ट्र में भी अच्छा समर्थन मिल रहा है और ऐसे में सावरकर का मुद्दा लाने की कोई जरूरत नहीं थी।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इससे महा विकास आघाडी में भी दरार पड़ सकती है।