शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी हिंदुत्व और सावरकर के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी। संजय राउत ने यह बात एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कही है। बताना होगा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा विनायक दामोदर सावरकर के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के अंदर सियासी बवाल खड़ा हो गया था।
सावरकर और हिंदुत्व पर कोई समझौता नहीं करेंगे: संजय राउत
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 22 Nov, 2022
राहुल गांधी के द्वारा सावरकर को लेकर दिए गए बयान के बाद संजय राउत ने महा विकास आघाडी में दरार आने तक की बात कही थी। अब उन्होंने कहा है कि वे कांग्रेस के साथ बने रहेंगे। लेकिन सावरकर और हिंदुत्व पर कोई समझौता नहीं करेंगे, आखिर राउत के बयान का मतलब क्या है।

बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट ने तो राहुल गांधी पर हमला बोला ही था, उद्धव गुट ने भी राहुल गांधी के बयान से असहमति जताई थी।
संजय राउत ने एनडीटीवी से कहा, “सावरकर ने 10 साल अंडमान की जेल में बिताए थे जिन लोगों को जेल में रहने का अनुभव हो, वही उस बारे में जान सकते हैं। चाहे वह सावरकर हों या नेहरू या नेताजी सुभाष बोस या कोई और, पीछे जाकर इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करना ठीक नहीं है।”