पुणे-बेंगलुरू हाईवे पर रविवार रात को हुए हादसे में 48 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गई। इसमें 30 लोग घायल हो गए और कई गाड़ियों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा। हादसे का पता चलते ही पुणे फायर ब्रिगेड और संबंधित महकमों के आला अफसर मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुटे।