पुणे-बेंगलुरू हाईवे पर रविवार रात को हुए हादसे में 48 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गई। इसमें 30 लोग घायल हो गए और कई गाड़ियों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा। हादसे का पता चलते ही पुणे फायर ब्रिगेड और संबंधित महकमों के आला अफसर मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुटे।
पुणे-बेंगलुरू हाईवे पर बड़ा हादसा, 48 गाड़ियां भिड़ी, 30 घायल
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 21 Nov, 2022
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक ऑयल टैंकर के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ और इसके बाद वह कई गाड़ियों से टकरा गया। हादसे के सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि इस घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

यह हादसा पुणे-बेंगलुरू हाईवे पर स्थित नावले ब्रिज पर रविवार रात को 9 बजे हुआ। हादसे के बाद कड़ी मशक्कत कर क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाईवे से हटाया गया।
गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को आसपास के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है।