राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) ने सोमवार को कहा है कि उसके दल के अंदर किसी तरह की टूट होने की खबरें गलत हैं। दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दल के अंदर टूट होने की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया। बता दें कि तीन-चार दिन से बिहार की सियासत में ऐसी चर्चा है कि एनडीए के सहयोगी दल रालोजपा के कुछ सांसद टूटकर जेडीयू और महागठबंधन के साथ जा सकते हैं।