बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरियाँ देने के अपने उप मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी वादे का समर्थन किया। उन्होंने उतने लोगों को नौकरी देने की तो बात की ही, यह भी संकेत दिया कि कुल रोजगार के अवसर उस संख्या से दोगुना हो सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर एक कार्यक्रम में पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड गठबंधन सरकार के पास सरकार में कम से कम 10 लाख नौकरियाँ और विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त 10 लाख रोजगार देने की अवधारणा है।
उन्होंने कहा, 'हम राज्य के बच्चों के लिए नौकरी और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए बहुत कुछ करेंगे- सरकार और बाहर दोनों जगहों पर। अगर हम सफल होते हैं, तो हम यह आंकड़ा 20 लाख तक ले जाना चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसे सुनिश्चित करने के लिए हर जगह कड़ी मेहनत करेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह घोषणा अहम इसलिए है कि उनके उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बार-बार 10 लाख रोज़गार की बात करते रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही तेजस्वी ने यह वादा किया था।
बीते 12 अगस्त को एक टीवी चैनल से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था, '2020 में मैंने कहा था कि मुख्यमंत्री बनूंगा तो 10 लाख नौकरी दूंगा। मैं अभी डिप्टी सीएम हूं। लेकिन सरकार में आया हूं तो मेरी जिम्मेदारी है। हम इस चीज को भूले नहीं हैं। हम इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर हैं। एक महीने में आप देखेंगे कि सरकारी नौकरी देने के मामले में बिहार सबसे बड़ा राज्य होगा।'
तेजस्वी यादव को बार-बार 10 लाख नौकरियों के उनके चुनावी वादे पर घेरा जा रहा था। अपने वादे पर मुख्यमंत्री की ओर से सार्वजनिक घोषणा के बाद तेजस्वी ने कहा कि 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी।
अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गाँधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान:-
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 15, 2022
10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी।
जज़्बा है बिहारी
जुनून है बिहार
उत्तम बिहार का सपना
करना है साकार
उन्होंने एक अन्य बयान में कहा, 'गांधी मैदान से बेरोजगारों एवं युवाओं की अपेक्षाओं और सपनों के अनुरूप बिहार में 10 लाख नौकरियाँ एवं अन्य 10 लाख नौकरियों की व्यवस्था करने की ऐतिहासिक घोषणा पर आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का कोटि-कोटि धन्यवाद।'
पहले भी तेजस्वी यादन ने कहा था कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई यह बड़ी घोषणा एक असली मुद्दा है जिस पर मीडिया को ध्यान देना चाहिए और इसे बनाने के लिए दोनों पार्टियां मिलकर काम करेंगी।
उन्होंने पहले कहा था, 'यह एक सफलता है कि हिंदू-मुस्लिम विषयों के बजाय, आप हमसे रोजगार के बारे में पूछ रहे हैं। मैं आपको धन्यवाद देता हूं, जो लोग सो रहे थे और कभी नौकरियों के बारे में नहीं पूछा, मीडिया भी अब जाग गया है। क्या यह एक सफलता नहीं है?'
अपनी राय बतायें