बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने कहा है कि अगर वह लोगों के दिल और दिमाग में हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनका राजनीतिक करियर खत्म नहीं कर सकते। पंकजा मुंडे ने यह बात मंगलवार को अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कही। पंकजा के भाषण का यह वीडियो जोरदार ढंग से वायरल हो रहा है।
मोदी भी मेरा राजनीतिक करियर खत्म नहीं कर सकते: पंकजा मुंडे
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 28 Sep, 2022
पंकजा के बयानों से साफ पता चलता है कि वह बीजेपी नेतृत्व से नाराज हैं। लेकिन लगातार सियासी उपेक्षा की वजह से क्या वह बीजेपी को अलविदा कह देंगी?

पंकजा ने कहा, “कांग्रेस में वंशवाद की राजनीति चलती है, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंशवादी शासन को समाप्त करना चाहते हैं, मैं एक राजनीतिक परिवार से संबंध रखती हूं लेकिन अगर मैं आपके दिल और दिमाग में रहती हूं तो कोई भी मुझे खत्म नहीं कर सकता।”
महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं ने इस मामले में किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है। हालांकि बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, "हमें पंकजा मुंडे की टिप्पणी के संदर्भ को देखना चाहिए। हालांकि उनके कद का बीजेपी का कोई राष्ट्रीय नेता अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जिक्र करने से बच सकता था।"