उत्तर प्रदेश के सीतापुर में श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा ही मामला सामने आया है। यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करके शव के कई टुकड़े कर दिए। पति का नाम पंकज मौर्य है और उसकी पत्नी का नाम ज्योति उर्फ स्नेहा था। सीतापुर पुलिस ने बताया है कि उन्हें 8 नवंबर को पीड़िता के शव के टुकड़े मिले थे। वह सीतापुर जिले के रामपुर कलां क्षेत्र के गुलरिया इलाके की रहने वाली थी।