उत्तर प्रदेश के सीतापुर में श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा ही मामला सामने आया है। यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करके शव के कई टुकड़े कर दिए। पति का नाम पंकज मौर्य है और उसकी पत्नी का नाम ज्योति उर्फ स्नेहा था। सीतापुर पुलिस ने बताया है कि उन्हें 8 नवंबर को पीड़िता के शव के टुकड़े मिले थे। वह सीतापुर जिले के रामपुर कलां क्षेत्र के गुलरिया इलाके की रहने वाली थी।
यूपी: पति ने पत्नी की हत्या कर टुकड़े किए, खेत में फेंके
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 24 Nov, 2022
पंकज मौर्य ने सीतापुर पुलिस को बताया कि उसे इस बात का शक हो गया था कि उसकी पत्नी रिश्ते में उसके साथ धोखा कर रही है। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को ठिकाने लगाने का फैसला किया। पंकज और ज्योति की शादी को 10 साल हो चुके थे।

ज्योति की हत्या के मामले में पति पंकज मौर्य के अलावा दुर्जन पासी नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है।
अपराध कुबूला
सीतापुर पुलिस ने बताया है कि पंकज मौर्य ने दुर्जन पासी के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की है। उसने पुलिस को बताया कि ज्योति नशे की आदी थी और ड्रग्स लिया करती थी। वह किसी और शख्स के घर पर कई दिनों के लिए रुक जाती थी और इस वजह से उनका रिश्ता खराब हो गया था।