बिहार में आखिरकार बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन टूट गया और अब महागठबंधन के साथ नई सरकार सत्ता में आएगी। मंगलवार सुबह से ही पटना से लेकर दिल्ली तक यह सियासी चर्चा जोरों पर थी कि नीतीश कुमार आज एक बार फिर बीजेपी से अपना सियासी रिश्ता खत्म कर देंगे। ऐसा ही हुआ और शाम को 4 बजे के आसपास नीतीश कुमार राज्यपाल फागू चौहान के पास पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया। इसके साथ ही उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है।