शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट को एक और झटका लगा है। सांसद गजानन कीर्तिकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट को ज्वाइन कर लिया है। इसके तुरंत बाद उद्धव ठाकरे गुट ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि गजानन कीर्तिकर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। गजानन कीर्तिकर 13वें सांसद हैं जिन्होंने उद्धव ठाकरे को छोड़कर शिंदे गुट का हाथ पकड़ा है। वह एकीकृत शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के भी सदस्य थे।