मंगलुरु में ऑटो में हुए धमाके के मामले में कर्नाटक पुलिस ने सोमवार को कहा है कि अभियुक्त मोहम्मद शरीक़ आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रभावित था और वह उसके हैंडलर्स के संपर्क में रहने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल करता था। कर्नाटक पुलिस ने कहा है कि शरीक़ ने आईएसआईएस के कई हैंडलर्स के साथ काम किया था और इसमें से एक हैंडलर अल हिंद नाम के संगठन से जुड़ा था। अल हिंद भी आईएसआईएस से प्रभावित है।
मंगलुरु ब्लास्ट: आईएस से प्रभावित था अभियुक्त, घर से मिला विस्फोटक
- कर्नाटक
- |
- |
- 21 Nov, 2022
मंगलुरु में ऑटो में हुए धमाके के मामले में पुलिस मोहम्मद शरीक़ के ठीक होने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने बताया है कि शरीक़ ने यह बम अपने घर पर ही बनाया था और नदी के किनारे पर बम धमाके का अभ्यास भी किया था।

बताना होगा कि पडिल-पंपवेल मेन रोड पर कंकनाडी टाउन पुलिस थाने के पास शनिवार शाम को करीब 5 बजे एक ऑटो में धमाका हुआ था।
धमाके में ऑटो ड्राइवर और शरीक़ झुलस गए थे। ऑटो ड्राइवर ने बताया था कि शरीक़ के बैग में कुछ ऐसा था जिसने आग पकड़ ली और इसने पूरे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया।