महाराष्ट्र में सरकार चला रहे बीजेपी-एकनाथ शिंदे गुट ने दावा किया है कि उसे महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनावों में बड़ी जीत मिली है। महाराष्ट्र बीजेपी ने दावा किया है कि चुनाव में उसके 259 उम्मीदवार जीते हैं जबकि एकनाथ शिंदे गुट के 40 उम्मीदवारों को जीत मिली है। यह सभी उम्मीदवार सरपंच चुने गए हैं। जबकि महा विकास आघाडी ने दावा किया है कि उसे ज़्यादा सीटों पर जीत मिली है। बीते रविवार को 16 जिलों में 557 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान कराया गया था।