महाराष्ट्र के सांगली में 4 साधुओं से कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की है। इन साधुओं की पिटाई बच्चा चोर समझकर की गई है। याद दिलाना होगा कि ऐसी ही एक वारदात अप्रैल 2020 में महाराष्ट्र के पालघर में हुई थी और तब भी साधुओं को जमकर पीटा गया था। उस घटना में दोनों साधुओं और उनके ड्राइवर की मौत हो गई थी और इसे लेकर खासा राजनीतिक संग्राम भी महाराष्ट्र और इसके बाहर देखने को मिला था।