कर्नाटक में लिंगायत संप्रदाय के संत बसवलिंगा स्वामी ने आत्महत्या कर ली है। उनका शव सोमवार सुबह उनके कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। यह घटना कर्नाटक के रामनगर जिले में हुई है। बसवलिंगा स्वामी पिछले 25 साल से कंचुगल बंदे मठ के मुख्य संत थे। यह मठ 400 साल से ज्यादा पुराना है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।