कर्नाटक में लिंगायत संप्रदाय के संत बसवलिंगा स्वामी की आत्महत्या के मामले में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। बसवलिंगा स्वामी ने सोमवार सुबह अपने मठ में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच कर रहे अफसरों ने एनडीटीवी को बताया है कि एक महिला आपत्तिजनक वीडियो कॉल की आड़ में संत को ब्लैकमेल कर रही थी। संत ने जो सुसाइड नोट छोड़ा था उसमें दो नाम ऐसे हैं जो इस मठ से जुड़े हुए हैं।
कर्नाटक: लिंगायत संत की आत्महत्या के पीछे हनी ट्रैप का मामला?
- कर्नाटक
- |
- |
- 26 Oct, 2022
कौन है वह महिला जो कंचुगल बंदे मठ के मुख्य संत बसवलिंगा स्वामी को ब्लैकमेल कर रही थी?

बसवलिंगा स्वामी पिछले 25 साल से कंचुगल बंदे मठ के मुख्य संत थे। यह मठ 400 साल से ज्यादा पुराना है।
संत ने जो दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखा था उसमें कुछ लोगों पर आरोप लगाया था कि वे लोग उन्हें उनके पद से हटाना चाहते थे और इसके लिए उनका उत्पीड़न कर रहे थे। बसवलिंगा स्वामी 44 साल के थे।