कर्नाटक में लिंगायत संप्रदाय के संत बसवलिंगा स्वामी की आत्महत्या के मामले में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। बसवलिंगा स्वामी ने सोमवार सुबह अपने मठ में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच कर रहे अफसरों ने एनडीटीवी को बताया है कि एक महिला आपत्तिजनक वीडियो कॉल की आड़ में संत को ब्लैकमेल कर रही थी। संत ने जो सुसाइड नोट छोड़ा था उसमें दो नाम ऐसे हैं जो इस मठ से जुड़े हुए हैं।