मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों की बगावत के बाद बैकफुट पर आए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे इन दिनों शिवसेना को फिर से खड़ा करने के काम में जुटे हैं। ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के मजबूत आधार वाले इलाके ठाणे जिले में आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को शिवसेना की कमान सौंप दी है।
उद्धव का दांव: आनंद दिघे के भतीजे को बनाया ठाणे का प्रमुख
- महाराष्ट्र
- |
- 4 Aug, 2022
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुश्किलें पिछले एक महीने में बहुत ज्यादा बढ़ी हैं लेकिन क्या वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिली चुनौती का सामना कर पाएंगे?

मंगलवार को ही मुंबई पुलिस ने केदार दिघे के खिलाफ 23 साल की एक महिला को धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। बताना होगा कि शिवसेना में हुई बगावत के बाद से ही बड़ी संख्या में विधायक, सांसद, पार्षद और शिवसैनिक उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे के साथ आ चुके हैं।
लेकिन दूसरी ओर, उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी शिव सैनिकों के बीच पहुंचकर नया पार्टी कैडर खड़ा कर रहे हैं।