जांच एजेंसी ईडी ने गुरुवार को दिल्ली में स्थित हेराल्ड हाउस की तलाशी ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पहुंचे और कई घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने उनका बयान दर्ज किया।
ईडी ने ली हेराल्ड हाउस की तलाशी, खड़गे से की पूछताछ
- राजनीति
- |
- |
- 4 Aug, 2022
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी लगातार शिकंजा कस रही है। क्या वह सोनिया व राहुल गांधी को गिरफ्तार करेगी?

उधर, गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में जांच एजेंसी ईडी के दुरुपयोग के मुद्दे पर हंगामा हुआ। मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि आखिरी ईडी उन्हें संसद सत्र के चालू रहते हुए कैसे बुला सकती है।
बता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में खड़गे को जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा था। ईडी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से इस मामले में पहले ही पूछताछ कर चुकी है।