झारखंड में महागठबंधन को अब अपने विधायकों के टूटने का खतरा महसूस हो रहा है। इसको देखते हुए कांग्रेस आगे आई है, और कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन के 38 विधायकों को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है। रांची के सर्किट हाउस से 43 विधायकों को बस में बैठा कर देर शाम एयरपोर्ट लाया गया है। इनमें से 38 विधायकों को दो चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद ले जाने की तैयारी है।
तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए माना जा रहा है कि वहां ये विधायक सुरक्षित रहेंगे। वहीं 5 विधायक रांची में ही रहेंगे। इस बीत महागठबंधन विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने गुरुवार की शाम 5.30 बजे एक बार फिर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की है। उन्होंने राज्यपाल से मिलकर एक बार फिर सरकार बनाने का दावा पेश किया है और मांग की है कि महागठबंधन को सरकार बनाने का न्योता राज्यपाल दें।