बिहार में नई सरकार बनते ही जेडीयू के अंदर बगावत देखने को मिली है। जेडीयू की विधायक बीमा भारती ने नीतीश सरकार में मंत्री बनाई गईं लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीमा भारती ने तमाम टीवी चैनलों के साथ बातचीत में कहा है कि अगर लेसी सिंह को मंत्री पद से नहीं हटाया जाता है तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगी। इससे पहले जेडीयू के 5 विधायक कैबिनेट विस्तार से गैरहाजिर रहे थे।