जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने चार सरकारी कर्मचारियों को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों में सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त किए गए लोगों में डॉ. मुहीत अहमद भट (कश्मीर विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक), माजिद हुसैन कादरी (कश्मीर विश्वविद्यालय में वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर), सैयद अब्दुल मुईद (प्रबंधक आईटी, जेकेईडीआई) और जेकेएलएफ के शीर्ष आतंकवादी फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे की पत्नी अस्बाह आरज़ूमंद खान शामिल हैं। खान ग्रामीण विकास निदेशालय, कश्मीर में तैनात थीं।
जम्मू-कश्मीर: हिज्बुल सरगना के बेटे समेत 4 को नौकरी से निकाला
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 13 Aug, 2022
नौकरी से बर्खास्त किए गए चार लोग कौन हैं और इन पर क्या आरोप हैं?

सरकार के अनुसार, अस्बाह आरज़ूमंद खान को इसलिए बर्खास्त किया गया क्योंकि राज्य के प्रशासन द्वारा की गई जांच के दौरान यह पता चला था कि वह एक अलगाववादी थीं और उनके आतंकवादी संगठनों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ गहरे संबंध थे।
अधिकारियों के मुताबिक़, खान को किसी ने बैकडोर से नौकरी में नियुक्त करवाया था और इस काम में प्रशासन का भी कोई शख़्स शामिल था।