जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने चार सरकारी कर्मचारियों को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों में सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त किए गए लोगों में डॉ. मुहीत अहमद भट (कश्मीर विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक), माजिद हुसैन कादरी (कश्मीर विश्वविद्यालय में वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर), सैयद अब्दुल मुईद (प्रबंधक आईटी, जेकेईडीआई) और जेकेएलएफ के शीर्ष आतंकवादी फारूक अहमद डार उर्फ ​​बिट्टा कराटे की पत्नी अस्बाह आरज़ूमंद खान शामिल हैं। खान ग्रामीण विकास निदेशालय, कश्मीर में तैनात थीं।