महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार ने महा विकास आघाडी सरकार द्वारा विधान परिषद के लिए मनोनीत किए गए उम्मीदवारों की सूची को वापस ले लिया है। याद दिलाना होगा कि महा विकास आघाडी सरकार के दौरान कई बार अनुरोध करने के बाद भी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 12 नामों वाली फाइल को मंजूरी नहीं दी थी। विधान परिषद के इन 12 सदस्यों का चयन कला, संस्कृति, सामाजिक कार्य आदि के क्षेत्र से किया जाना था।