महाराष्ट्र में आखिरकार बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट की मांग कर ही दी। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंगलवार रात को बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले और उन्हें एक पत्र सौंपा। इस पत्र में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की गई है।
फ्लोर टेस्ट कराने की मांग को मानेंगे राज्यपाल कोश्यारी?
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Jun, 2022
अगर महाराष्ट्र की विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ तो क्या महा विकास आघाडी की सरकार बहुमत साबित कर पाएगी?

दूसरी ओर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना फ्लोर टेस्ट होने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना के 39 विधायक लगातार मांग कर रहे हैं कि वे कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन में नहीं रहना चाहते हैं और इसका मतलब है कि वे अब महा विकास आघाडी सरकार के साथ नहीं हैं।