महाराष्ट्र में वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर परियोजना का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे सरकार को फिर से निशाने पर ले लिया है। पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि वेदांता-फॉक्सकॉन के बाद अब महाराष्ट्र से एक बड़ी ड्रग्स कंपनी की विदाई हो गई है। आदित्य ठाकरे का कहना है कि बल्क ड्रग्स पार्क प्लांट महाराष्ट्र में लगाया जाना था जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी।