बॉम्बे हाई कोर्ट से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को बड़ी राहत मिली है और शिवाजी पार्क मैदान पर होने वाली शिवसेना की दशहरा रैली को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी को मुंबई हाई कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि जब हाई कोर्ट पहले ही अपने आदेश में यह कह चुका है कि दशहरा के मौक़े पर शिवाजी पार्क को शिवसेना की दशहरा रैली के लिए आरक्षित किया है तो फिर आपने शिवसेना को दशहरा रैली की इजाजत क्यों नहीं दी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने एकनाथ शिंदे गुट की उस अर्जी को भी खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने शिवाजी पार्क मैदान में दशहरा रैली आयोजित करने की मांग की थी।
दशहरा रैली: उद्धव गुट को मिली शिवाजी पार्क में रैली की इजाजत
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 23 Sep, 2022

शिवाजी पार्क में होने वाली रैली 5 अक्टूबर को होगी। शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर चल रहे विवाद के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कई बार इस बात को कहा था कि उनका गुट शिवाजी पार्क में ही रैली करेगा।
पिछले काफी दिनों से शिवसेना की दशहरा रैली पर संकट के बादल मंडरा रहे थे क्योंकि बीएमसी ने उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट दोनों को ही शिवाजी पार्क मैदान में दशहरा रैली की इजाज़त देने से इनकार कर दिया था। बीएमसी ने ऐसा कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा था। इसके बाद उद्धव ठाकरे गुट ने मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अब हाईकोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क मैदान में दशहरा रैली करने की इजाजत दे दी है।