महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के 94 पूर्व पार्षदों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बीएमसी में कथित रूप से अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चिट्ठी लिखी है।
पूर्व पार्षदों की शिंदे को चिट्ठी- बीएमसी में भ्रष्टाचार पर हो कार्रवाई
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 14 Dec, 2022

चिट्ठी में आरोप लगाया गया है कि बीएमसी में पोस्टिंग और तबादलों के लिए बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है और मलाईदार पोस्टिंग के लिए बोली लगाई जा रही है। और क्या कहा है चिट्ठी में, जानिए।
चिट्ठी में कहा है कि जब से बीएमसी का कार्यकाल खत्म हुआ है और नई सरकार आई है तभी से बीएमसी के टेंडर और दूसरे कार्यों में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है और इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है। पार्षदों ने चिट्ठी में लिखा है कि इससे बीएमसी के अधिकारियों का मनोबल टूट रहा है जिस पर मुख्यमंत्री फौरन कार्रवाई करें।
इस चिट्ठी के बाद एशिया की सबसे धनी महानगरपालिका बीएमसी पर पारदर्शिता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। तीन पेज की चिट्ठी में सभी पार्टियों के पूर्व पार्षदों के दस्तखत हैं।