कर्नाटक में बीजेपी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता की हत्या के बाद जबरदस्त तनाव का माहौल है। हत्या की यह वारदात मंगलवार रात को दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे गांव में हुई है। बीजेपी नेता का नाम प्रवीण नेट्टारू था और वह युवा मोर्चा में जिला सचिव थे।
कर्नाटक में बीजेपी नेता की हत्या, जबरदस्त तनाव
- कर्नाटक
- |
- 27 Jul, 2022
प्रवीण नेट्टारू की हत्या के पीछे क्या वजह है और इसमें किसका हाथ है। हत्या के बाद इलाके का माहौल बेहद तनावपूर्ण है।

कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बाद भी राज्य में कानून व्यवस्था बेहद खराब है और आए दिन हत्या की वारदात हो रही हैं।
बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद सहित कई अन्य दक्षिणपंथी संगठनों ने इस मामले में सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया है। प्रवीण पोल्ट्री की दुकान चलाते थे। प्रवीण पर रात को 9:30 जानलेवा हमला किया गया।