मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सियासी पाला बदल करने के बाद बिहार की सत्ता से बाहर हुई बीजेपी नए सिरे से रणनीति बना रही है। मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और बिहार बीजेपी की कोर कमेटी के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में 35 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है।
बिहार: नीतीश को घेरेगी बीजेपी, पोल खोल रैलियां करेगी
- बिहार
- |
- 17 Aug, 2022
देखना होगा कि नीतीश के इस सियासी झटके से क्या बीजेपी उबर पाएगी और क्या वह महागठबंधन की सरकार को घेर पाएगी?

बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि नीतीश कुमार को चुनौती देने वाला चेहरा राज्य बीजेपी में कौन होगा। इसके अलावा पूरे प्रदेश में ‘पोल खोल नीतीश कुमार’ रैलियां करने का भी फैसला लिया गया है।
यह बैठक बेहद अहम रही और इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।