उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों से एक-एक कर बातचीत करने की चर्चा उत्तर प्रदेश में जोरों से है। आनंदीबेन पटेल पिछले तीन साल से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं। योगी सरकार को भी सत्ता में लगभग साढ़े 5 साल का वक्त हो चुका है।
राज्यपाल ने योगी सरकार के मंत्रियों से मुलाक़ात क्यों की?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Jul, 2022
क्या मंत्रियों की नाराजगी की बात केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ऐसा कोई निर्देश ‘ऊपर’ से मिला कि वह इस मामले को अपने स्तर से देखें?

इससे पहले ऐसा कभी देखने को नहीं मिला कि आनंदीबेन पटेल ने सरकार के मंत्रियों को एक-एक कर बुलाकर उनसे बातचीत की हो या योगी सरकार में मंत्रियों की नाराजगी इस तरह खुलकर सामने आई हो।
2022 मार्च में फिर से बनी योगी आदित्यनाथ सरकार में 4 महीने के भीतर ही मंत्रियों से राज्यपाल का इस तरह बात करने के पीछे कोई बड़ी वजह जरूर हो सकती है।