बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। नीतीश सरकार के पक्ष में 129 वोट मिले हैं। इस मतदान का विपक्ष ने बहिष्कार किया है। 

इससे पहले सोमवार को नीतीश सरकार के विश्वास मत पर मतदान से पहले ही विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष माहेश्वर हजारी ने घोषित किया कि ध्वनि मत के आधार पर विश्वास मत हासिल हो गया है। इसके बाद जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी और सीएम नीतीश कुमार ने उनसे मांग करते हुए कहा कि विश्वास मत पर मतदान हो जाना चाहिए। इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष ने मतदान कराने की घोषणा कर दी।