महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल की शुरुआत हो गई है जिसमें मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को हराकर जीत के साथ शुरुआत भी कर ली। लेकिन इस सीजन के शुरू होते ही गुजरात की टीम के साथ एक विवाद भी जुड़ गया है जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिंन गुजरात जाएंट्स के साथ नहीं जुड़ पाई हैं। डिएंड्रा को गुजरात ने 60 लाख रुपये में खरीदा था। गुजरात जायंट्स पर अब आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम में किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल कर लिया।