महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारी पहले ही हड़ताल पर हैं और अब उधर महाराष्ट्र के हजारों किसानों ने महाराष्ट्र सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। महाराष्ट्र के अलग-अलग ज़िलों से किसान अपनी समस्याओं को लेकर मुंबई की तरफ़ पैदल चल पड़े हैं। किसानों का यह लॉन्ग मार्च महाराष्ट्र के नासिक जिले से शुरू हुआ है। किसान अपनी फ़सलों का उचित दाम और नुक़सान भरपाई के लिए इस लॉन्ग मार्च में शामिल हो रहे हैं।