महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट में तनातनी अब इस स्तर पर पहुँच गई है कि जो विधायक या सांसद उद्धव ठाकरे के साथ अभी भी हैं उन पर जाँच एजेंसियों की तरफ़ से दबाव बनाया जा रहा है। इस बात का खुलासा ठाकरे गुट के विधायक राजन सालवी ने किया है। ताज़ा घटनाक्रम में महाराष्ट्र की भ्रष्टाचार निरोधक संस्था एसीबी ने ठाकरे गुट के विधायक राजन सालवी और उनके परिवार के सदस्यों को नोटिस भेजा है। इस ख़बर की जानकारी राजन सालवी ने खुद दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें 20 मार्च को ब्यूरो के अधिकारियों के सामने हाजिर होने के लिए कहा है।