विराट कोहली ने टी20 फ़ॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ने के निर्णय के बाद अब आईपीएप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का भी फ़ैसला किया है। आरसीबी ने ट्वीट कर कहा है कि विराट कोहली आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे।
अब आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ेंगे विराट कोहली
- खेल
- |
- 20 Sep, 2021
विराट कोहली आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आख़िरी आईपीएल होगा।

आरसीबी ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें कोहली कप्तानी छोड़ने के फ़ैसले की बात कहते सुने जा सकते हैं। विराट कोहली कहते हैं, 'आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आख़िरी आईपीएल होगा। मैं अपना आख़िरी आईपीएल मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूँगा। मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों को मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूँ।'