विराट कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के दावे का खंडन किया है और कहा है कि टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने के संबंध में उनसे कोई बातचीत नहीं की गई थी।
विराट ने किया गांगुली के बयान का खंडन, 'कप्तानी नहीं छोड़ने को कभी नहीं कहा गया'
- खेल
- |
- 15 Dec, 2021
टी-20 में विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने पर आख़िर अब विवाद क्यों है? विराट कोहली ने आज क्यों बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान का खंडन किया है?

कोहली ने कहा है, 'मुझे टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कभी भी नहीं कहा गया था।' जबकि छह दिन पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि 'उन्होंने विराट कोहली को भारत के टी-20 कप्तान के रूप में पद नहीं छोड़ने के लिए कहा था। लेकिन कोहली नहीं माने और पद छोड़ने का फ़ैसला किया। नतीजतन, प्रशासकों को उन्हें एकदिवसीय कप्तान के रूप में हटाना पड़ा क्योंकि चयनकर्ता छोटे प्रारूपों में एक व्यक्ति को ही कप्तान के रूप में चाहते थे।'