विराट कोहली ने शनिवार को भारत के टेस्ट कप्तान का पद छोड़ने की घोषणा की। कोहली ने यह घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। यह फैसला दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की 1-2 से हार के एक दिन बाद आया है। कोहली ने लिखा है - "टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए हर रोज 7 साल की कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम किया गया है। मैंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है और वहां कुछ भी नहीं छोड़ा है। हर चीज को किसी न किसी स्तर पर रुकना पड़ता है और मेरे लिए भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में, यह अब है।”
कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में उनकी पूरी यात्रा में उनका समर्थन करने के लिए बीसीसीआई और उनके साथियों को धन्यवाद दिया। बीसीसीआई ने भी उनके फैसले का सम्मान करने की बात कही है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि बीसीसीआई कोहली के फैसले का सम्मान करती है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है।
विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान का पद भी छोड़ा, बीसीसीआई ने कहा - फैसले का सम्मान है
- खेल
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 15 Jan, 2022
भारतीय क्रिकेट की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है। जानिए उन्होंने और क्या क्या कहा है।

- Capitan Virat Kohli Resigns
- Indian Cricket Team Controversies