महिला पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाया है कि उनको एशियन ओलम्पिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलने से रोकने की साज़िश रची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लगातार आग्रह के बावजूद उनके कोच और फिजियो को मान्यता नहीं दी जा रही है। अब उन्होंने आशंका जताई है कि उनको डोप टेस्ट में फँसाया जा सकता है और इसी वजह से उनके कोच और फिजियो को मान्यता नहीं दी जा रही है।
मेरे कोच, फिजियो को मान्यता नहीं, मुझे डोप में फँसाने की साजिश: विनेश फोगाट
- खेल
- |
- 12 Apr, 2024
बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न मामले में कार्रवाई के लिए प्रदर्शन करने वाली पहलवानों में शामिल रहीं विनेश फोगाट ने अब उन्हें खेलने से रोके जानने की साजिश के आरोप लगाए हैं।

विनेश ने आरोप लगाया, 'बृजभूषण और उसके द्वारा बैठाया गया डमी संजय सिंह हर तरीक़े से प्रयास कर रहे हैं कि कैसे मुझे ओलम्पिक में खेलने से रोका जा सके। जो टीम के साथ कोच लगाए गए हैं वे सभी बृजभूषण और उसकी टीम के चहेते हैं, तो इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि वो मेरे मैच के दौरान मुझे मेरे पानी में कुछ मिला के न पीला दें? अगर मैं ऐसा कहूँ कि मुझे डोप में फँसाने की साजिश हो सकती है तो ग़लत नहीं होगा।'