फॉक्स स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज 52 वर्षीय शेन वार्न का संदिग्ध हालात में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस समय वो कोह सुमोई (थाईलैंड) में घूमने आए हुए थे। 

वार्न के प्रबंधन ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि शेन अपने विला में मृत  पाए गए। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की। शेन के परिवार ने इस समय गोपनीयता अनुरोध किया है और कहा है कि उचित समय पर पूरी जानकारी दी जाएगी।