फॉक्स स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज 52 वर्षीय शेन वार्न का संदिग्ध हालात में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस समय वो कोह सुमोई (थाईलैंड) में घूमने आए हुए थे। वार्न के प्रबंधन ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि शेन अपने विला में मृत पाए गए। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की। शेन के परिवार ने इस समय गोपनीयता अनुरोध किया है और कहा है कि उचित समय पर पूरी जानकारी दी जाएगी।
वार्न को क्रिकेट का सबसे महान स्पिनर माना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिए। उन्होंने 1999 एकदिवसीय विश्व कप और 1001 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी जीते।
ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी के अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में क्रिकेट पर हावी रहा। 2007 में रिटायर होने के बाद, वार्न कमेंट्री बॉक्स में चले गए और हाल के वर्षों में एक कोच के रूप में अधिक नियमित रूप से काम करना शुरू कर दिया है।सत्य हिन्दी पर इस खबर को जल्द ही अपडेट किया जाएगा। नजर बनाए रखें।
अपनी राय बतायें