आईपीएल 2021 के 16वें मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराकर इस सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देवदत्त पडिकल के शानदार मेडन शतक की बदौलत 17वें ओवर में बगैर कोई विकेट खोए 181 रन बनाकर मैच जीत लिया। पडिकल ने 52 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।
IPL: पडिकल, कोहली के तूफ़ान में उड़ी राजस्थान की टीम
- खेल
- |
- |
- 23 Apr, 2021

आईपीएल 2021 के 16वें मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराकर इस सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की है।
इससे पहले बैंगलोर ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज को 2 चौके जड़कर तेज़ शुरुआत की कोशिश की लेकिन सिराज ने ही अपने दूसरे ओवर में बटलर को आठ रन पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद चौथे ओवर की पाँचवीं गेंद पर मनन वोहरा भी काइल जमाइसन की गेंद पर 7 रन पर रिचर्डसन को कैच दे बैठे। 16 रनों के स्कोर पर 2 विकेट खोने के बाद राजस्थान टीम दबाव में आ गयी।