आईपीएल 2021 के 16वें मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराकर इस सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देवदत्त पडिकल के शानदार मेडन शतक की बदौलत 17वें ओवर में बगैर कोई विकेट खोए 181 रन बनाकर मैच जीत लिया। पडिकल ने 52 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।
इससे पहले बैंगलोर ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज को 2 चौके जड़कर तेज़ शुरुआत की कोशिश की लेकिन सिराज ने ही अपने दूसरे ओवर में बटलर को आठ रन पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद चौथे ओवर की पाँचवीं गेंद पर मनन वोहरा भी काइल जमाइसन की गेंद पर 7 रन पर रिचर्डसन को कैच दे बैठे। 16 रनों के स्कोर पर 2 विकेट खोने के बाद राजस्थान टीम दबाव में आ गयी।
इसके बाद बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट कर ऊपर भेजे गए डेविड मिलर इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। सिराज की सीधी आती हुई गेंद उनके पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दे दिया। कप्तान संजू सैमसन ने मैदान में उतरते ही रिचर्डसन के एक ओवर में दो चौके लगाकर राजस्थान पर बने दबाव को कम करने की कोशिश की। वाशिंगटन सुंदर को एक छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर दोबारा से उसी प्रयास में संजू सैमसन बाउंड्री लाइन पर ग्लेन मैक्सवेल को कैच दे बैठे। सैमसन ने 18 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और एक छक्का लगाया।
आठवें ओवर में ही 43 रनों पर 4 विकेट गिर जाने के बाद शिवम दुबे और रियान पराग ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को संकट से उबारने का प्रयास किया। युजवेंद्र चहल के एक ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाकर शिवम दुबे ने अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए। राजस्थान में 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 70 रन बना लिए थे। रियान पराग ने भी कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर टीम के स्कोर को तेलुगु ओवर में 100 रन के पार पहुँचा दिया।
आख़िरी ओवरों में राहुल तेवतिया और क्रिस मौरिस ने तेज बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया। तेवतिया ने 23 गेंदों में 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं क्रिस मॉरिस ने सात गेंदों में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए। इस तरह राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए और बैंगलोर को 178 रनों का टारगेट दिया।
बैंगलोर के लिए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हर्षल पटेल ने भी 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए काइल जमाइसन, युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली।
अपनी राय बतायें