आईपीएल 2021 के 16वें मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराकर इस सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देवदत्त पडिकल के शानदार मेडन शतक की बदौलत 17वें ओवर में बगैर कोई विकेट खोए 181 रन बनाकर मैच जीत लिया। पडिकल ने  52 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।