मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 15वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक तरीक़े से कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। टॉस हारकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 5 गेंद शेष रहते 202 रन पर ऑल आउट हो गई। पैट कमिंस और आंद्रे रसेल ने कोलकाता के लिए विस्फोटक पारियाँ खेलीं लेकिन वह भी मैच नहीं जिता पाए।