'मिस्टर भरोसेमंद' बुलाए जाने वाले राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के प्रमुख कोच होंगे। नये कोच होंगे तो जाहिर है भारतीय टीम में बदलाव भी होंगे। टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के कप्तान की जगह खाली होगी और समझा जाता है कि बीसीसीआई एकदिवसीय टीम की कप्तानी को लेकर भी जल्द फ़ैसला ले सकता है। ऐसे में भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ किसको तरजीह देंगे?
जानिए, नये कोच राहुल द्रविड़ किसको कप्तान बनाने के पक्ष में हैं
- खेल
- |
- 29 Mar, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के प्रति अनिच्छुक रहे राहुल द्रविड़ अब मुख्य कोच बनाए गए हैं तो क्या टीम में बड़े बदलाव होंगे?

इस सवाल का जवाब ख़ुद राहुल द्रविड़ देते हैं। कोच नियुक्त किए जाने पर एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि 'आप अगले भारतीय सफेद गेंद के कप्तान के रूप में किसे देखते हैं?' इस पर जो उन्होंने जवाब दिया उसके अनुसार, द्रविड़ की पहली पसंद अनुभवी रोहित शर्मा थे और फिर उसके बाद केएल राहुल। विराट कोहली मौजूदा टी20 विश्व कप के बाद टी20 कप्तान का पद छोड़ देंगे।