पेरिस ओलंपिक में निशानेबाज स्वपनिल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल में कांस्य जीतकर भारत की झोली में तीसरा पदक जोड़ा है। अब तक, भारत ने तीन कांस्य पदक जीते हैं - सभी निशानेबाजी में आए हैं।