नीतू घांघास ने शनिवार को
हुए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 48
किग्रा वर्ग के फाइनल में मंगोलिया की
लुत्साईखान अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर स्वर्ण
पदक जीत लिया है। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली छठी
भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं। सेमीफाइनल में भारतीय मुक्केबाजी स्टार ने
कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा को हराया था।
नीतू घंघास के अलावा स्वीटी
बूरा आज रात 81 किग्रा वर्ग के
फाइनल में भाग लेंगी। उनका सामना चीन की वांग लीना से होगा। सेमीफाइनल में स्वीटी
ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की एम्मा सू ग्रीनट्री को अंकों के आधार
पर 4-3 से हराया था।
अपनी राय बतायें