आईपीएल के सीजन-15 के 44 वें मुक़ाबले में आखिरकार मुंबई इंडियंस ने पहली जीत दर्ज कर ली। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20वें ओवर में ही मुकाबला 5 विकेट से जीतकर इस आईपीएल सीजन में जीत का खाता खुलवा लिया। राजस्थान की तरफ से जॉस बटलर ने एक ओवर में 4 छक्के लगातार राजस्थान को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।