इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 43वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर आईपीएल की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 3 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और छह विकेट से मुकाबला जीत लिया। गुजरात की जीत में राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने एक बार फिर अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में लगभग अपना स्थान पक्का कर चुकी है।
गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में, आरसीबी को 6 विकेट से हराया
- खेल
- |
- |
- 1 May, 2022

गुजरात टाइटंस ने बेंगलुरु के ख़िलाफ़ मैंच में जीत दर्ज करते ही अब क्या अगले दौर के लिए क्लालीफाई कर लिया? जानिए 9 मैचों के बाद इसके कितने अंक हैं।