रोहित शर्मा को भले ही टीम इंडिया के लिए गिनती भर के मैचों में (वो भी सिर्फ गेंद की क्रिकेट में) कप्तानी करने का मौका मिला हो, लेकिन अपनी शानदार सूझबूझ और क्रिकेट की बेहतरीन समझ रखने के चलते उनका रुतबा ख़ास है।