रोहित शर्मा को भले ही टीम इंडिया के लिए गिनती भर के मैचों में (वो भी सिर्फ गेंद की क्रिकेट में) कप्तानी करने का मौका मिला हो, लेकिन अपनी शानदार सूझबूझ और क्रिकेट की बेहतरीन समझ रखने के चलते उनका रुतबा ख़ास है।
आईपीएल : कैरेबियाई-ऑस्ट्रेलियाई जैसी महानता की राह पर मुंबई इंडियंस!
- खेल
- |
- |
- 5 Apr, 2021

अगर कैरेबियाई टीम के पास विवियन रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड, मशहूर पेस चौकड़ी, गॉर्डन ग्रीनीज़-डेसमेंड हैंस जैसे ओपनर्स थे जिन्होंने उस टीम को टेस्ट और वन-डे में कई सालों तक राज करने का मौका दिया तो कंगारुओं के पास भी एक साथ ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली और जेसन गिलेस्पी जैसे ख़तरनाक तेज़ गेंदबाज़ थे तो रिकी पोटिंग, ऐडम गिल्क्रिस्ट, मैथ्यू हेडेन औऱ शेन वार्न समेत एक साथ कई मैच-विनर।
ख़ासकर यह देखते हुए कि दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में उन्होंने एक ख़ास मुकाम हासिल किया है।
जीत की हैट्रिक?
2013 में अचानक रोहित को मुंबई की कप्तानी मिली और तब से लेकर अब तक उन्होंने दनादन 5 ट्रॉफी अपनी टीम को जीत कर दी है। आलम यह है कि आईपीएल के इतिहास में उनके पास जीत की हैट्रिक पूरा करने का मौका भी इस साल है जो सिर्फ इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के पास 2011 में आया था लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर पाए थे।