मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के 9वें मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड की तेज पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 137 रन पर ऑल आउट हो गयी और 13 रन से मैच हार गई। हैदराबाद की इस आईपीएल में लगातार तीसरी हार है। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर ने तीन तीन विकेट लिए।
आईपीएल: जीतते-जीतते कैसे हार गयी हैदराबाद सनराइजर्स?
- खेल
- |
- |
- 18 Apr, 2021

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के 9वें मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए। क्विंटन डीकॉक और कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दी। डीकॉक ने पारी की पहली गेंद पर ही चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। मुजीब उर रहमान के एक ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़कर रोहित ने तेज़ शुरुआत की।