आईपीएल-14 के आठवें मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए, जवाब में चेन्नई की टीम ने 16वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए पहले दीपक चाहर ने घातक गेंदबाज़ी और बाद में मोईन अली ने तेज बल्लेबाज़ी कर चेन्नई की जीत पर मुहर लगाई। चाहर ने 4 विकेट लिए जबकि मोईन अली ने 46 रनों की पारी खेली।
आईपीएल: दीपक चाहर ने क्या किया कि पंजाब किंग्स ढेर हो गई?
- खेल
- |
- |
- 17 Apr, 2021

आईपीएल-14 के आठवें मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की।
107 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने सधी हुई शुरुआत की। लेकिन पारी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ को 5 रन पर अर्शदीप सिंह ने चलता कर दिया। चेन्नई के युवा सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ के लिए यह सीजन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। पहले मैच में सस्ते में आउट होने के बाद वह इस मैच में भी पाँच रन ही बना पाए। इसके बाद मोईन अली और फाफ डुप्लेसिस ने तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए किंग्स के गेंदबाज़ों की ख़बर लेनी जारी रखी। 10वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 विकेट पर 64 रन बना लिए थे। यहाँ से चेन्नई को जीत आसान लग रही थी लेकिन तभी तेज़ बल्लेबाज़ी कर रहे मोईन अली 31 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हो गए। अली को मुरुगन अश्विन ने शाहरुख ख़ान के हाथों कैच कराकर चेन्नई को दूसरा झटका दिया। लेकिन तब तक मोईन अली चेन्नई की जीत के दरवाजे पर पहुँचा चुके थे।