आईसीसी के तीन बड़े ख़िताब जीते
एक के बाद एक लगातार कई टेस्ट मैचों में ज़बरदस्त खेल का प्रदर्शन करने वाले महेंद्र सिंह धोनी एक बेहद सफल कप्तान थे। रणनीति, मैच की स्थिति का सही आकलन करने की क्षमता और ज़बरदस्त टीम स्प्रिट की वजह से उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं। वह आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी जीतने वाले अकेले कप्तान थे।
‘एक युग का अंत हो गया’
धोनी के संन्यास पर पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया। नेतृत्व का उनका गुण, ख़ास कर, खेल के छोटे रूप में, अद्वितीय था।' उन्होंने आगे कहा, 'एक दिवसीय क्रिकेट के शुरुआती दिनों में उनकी स्वाभाविक चमक पूरी दुनिया ने देखी है। हर अच्छी चीज का एक दिन अंत होता है और यह तो ज़बरदस्त था। उनका करियर बेमिसाल रहा।'
धोनी के साथ खेल चुके पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, 'धोनी का क्रिकट करियर वाकई असाधारण रहा। उन्होंने एक क्रिकेट खिलाड़ी के सभी गुणों का उच्चतम स्तर पर लगातार लंबे समय तक प्रदर्शन किया।'
लक्ष्मण ने कहा, 'मैं धोनी की इस बात के लिए वाकई बहुत तारीफ करता हूँ कि वे न सिर्फ अब तक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक थे, बल्कि मैच जिताने वाले खिलाड़ी के रूप में खुद को साबित कर चुके थे।' उन्होंने कहा कि धोनी ने भारतीय टीम को बहुत ऊंचाई दी और सबसे अलग रखा, वह अपने पीछे बहुत समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं।
फ़िल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट में एक अध्याय का अंत हो गया।' अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि धोनी हमारे दिल से रिटायर नहीं हुए हैं।
अपनी राय बतायें